नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /आज शुक्रवार दिनांक 24.03.2023 को डॉ. गोपाल प्रसाद खड्डर धर्माचार्य एवं अध्यक्ष मठ मंदिर समिति नर्मदापुरम् द्वारा सेठानी घाट नर्मदापुरम् स्थित प्राचीन मंदिर के पीछे पटवा धर्मषाला में द्वितीय एवं तृतीय तल निर्माण अबाध गति से चलाने के कारण सेठानीघाट स्थित सिद्धी विनायक मंदिर एवं प्राचीन नर्मदेश्वर शंकर मंदिर के दृष्य में काला धब्बा लगने तथा पटवा धर्मशाला को मैरिज गार्डन में प्रयुक्त होने से धार्मिक अनुष्ठानों में बाधा उत्पन्न होने एवं गंदगी की शिकायत बाबत् आवेदन कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा गया था, जिसके परिपालन में कलेक्टर की ओर से जॉच प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से चाहा गया था। उक्त संबंध में राजस्व निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट मय पंचनामा प्रस्तुत किया गया। राजस्व निरीक्षक द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि उक्त भूमि नजूल शीट नं. 16 प्लाट न 124 रकवा 2590 वर्गफीट मकान पटवा समाज समाजिक समिति टस्ट म.प्र. नर्मदापुरम में 275/- रूपये लीज अवधि 31-03-2025 के रूप में नजूल अभिलेख खसरा में नाम दर्ज है। वर्तमान में द्वितीय तल पर दीवाल निर्माण का कार्य चलते हुए पाया गया । अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग नर्मदापुरम् द्वारा नगर पालिका परिषद को उक्त निर्माण कार्य रोकने के निर्देश प्राप्त हुए। अनुविभागीय अधिकारी अनुभाग नर्मदापुरम् द्वारा नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम् को उक्त निर्माण कार्य रोकने के निर्देश प्राप्त होते ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय द्वारा बिना अनुमति किए जा रहे उक्त निर्माण कार्य को रोकने एवं किए गए निर्माण कार्य तोड़ने के निर्देश अतिक्रमण दल को दिए गए । आदेश परिपालन में नगर पालिका अतिक्रमण दल द्वारा पटवा समाज द्वारा धर्मशाला के द्वितीय तल पर कराए गए दीवाल निर्माण को तोड़ते हुए किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722