नर्मदापुरम / जिला अधिवक्ता संघ सभागार में आज प्रधान जिला एवं सेंशन न्यायाधीश रामकुमार चौबे का विदाई समारोह आयोजित किया। प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश रामकुमार चौबे की पदस्थी माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश में हुई है। विदाई समारोह कार्यक्रम में श्री चौबे ने नर्मदापुरम के कार्यकाल के अनुभवों को सांझा किया और नर्मदापुरम जिला अधिवक्ता संघ तथा स्टाफ की तारीफ की। संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया कि कार्यक्रम मे जिला न्यायलय के न्यायाधीशों के अलावा जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दीपक जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस ठाकुर, के के जराठे, बसंत चौहान, एस एस पटेल, अजीत सिंह रघुवंशी, रमेश परिहर, मोर सिंह चौहान, रामराज सिंह ठाकुर, आर सराठे, प्रशांत तिवारी, के के थापक, प्रदीप चौबे, रमन पालीवाल, बृजेश शर्मा, रोहित पालीवाल, अजय तिवारी, सुरेंद्र सिंह राजपूत, राजा चौहान, बलवंत सिंह ठाकुर, राजेश अग्रवाल, रत्नेश दुबे, विजया कदम, कुसुम तोमर, शमशाद खान, शासकीय अधिवक्ता शैलेंद्र गौर, मनोज चौरे संघ उपाध्यक्ष मनोज यादव, सहसचिव क्षमा चौहान, ग्रंथपाल पी डी चौरे, राकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सौरभ तिवारी, अभिषेक दीक्षित, दीपक सोन, सी के कुरापा, प्रकाश कुशवाह, नितेश गौर, आदित्य तिवारी, संजेश राजपूत, भूपेंद्र वर्मा, सुरेंद्र सिंह राजपूत, श्रीप्रकाश दुबे, जितेंद्र गौर, आशीष ठाकुर, राजेंद्र मिश्रा, माधव हरने, मनीष शर्मा, योगेश पटेल, सचिन चौहान, अखिलेश मिश्रा, एस आर सोनी, रवि प्रताप दुबे, अनंत गौर, हेमंत श्रीवास्तव, अनूप तोमर, कल्पेश दुबे, अमित गुबरेले, संजय चतुर्वेदी, शेखर रूसिया, विनीत वर्मा, आशुतोष दुबे, अभिषेक दीक्षित, संदीप दुबे, सफीक खान, कुमार पटेल, रितेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र दुबे, अनुराग दुबे, मुकुल वर्मा, विवेक शर्मा, रसीद खान, राजेश मालवीय व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्वेश्वर तिवारी ने कियाऔर आभार अधिवक्ता संघ सचिव मनोज कुमार जराठे ने माना।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722