नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता/ जिला पंजीयक एवं समस्त उप पंजीयक कार्यालय मार्च 2023 में शासकीय अवकाशों में खुले रहेंगे। पंजीयन कार्यालयों में नियमित रूप से पंजीयन एवं शासकीय कार्य किये जाने के निर्देश जारी किये गये है। उप महानिरीक्षक पंजीयन ने सभी पंजीयन कार्यालय को निर्देश जारी किये है। जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुए माह मार्च 2023 में समस्त सार्वजनिक अवकाशों शनिवार एवं रविवार सहित पंजीयन कार्यालय शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे।आम जन अपने पंजीयन कार्य अवकाश के दिनों में करा सकते है।