विभिन्न बिंदुओं को लेकर दुकानदारों से चर्चा ,,,,,,सहमति बनाई ,,,, बैठक आयोजित
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा । स्थानीय अग्रवाल भवन में रविवार के दिन शाम को 5:00 बजे नगर पालिका परिषद के नगर पालिका शॉपिंग कंपक्स किराएदार संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई संघ के सदस्यों के द्वारा पूर्व में किराया वृद्धि एवं जीएसटी को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश रिंकू जैन से की गई चर्चा के विषय में सभी सदस्यों को अवगत कराया गया । तत्पश्चात विभिन्न बिंदुओं को लेकर दुकानदारों से चर्चा का सहमति बनाई आएगी आने वाले दिनों में किराया वृद्धि जो कि प्रत्येक 3 साल में 15 प्रतिशत की जाती है के स्थान पर नगर पालिका में 10 प्रतिशत कराने हेतु आवेदन दिया जाएगा। 3 साल पूर्व जिन दुकानदारों के द्वारा रजिस्टर के यहां पर स्टांप शुल्क के रूप में चालान जमा किया गया था उन दुकानदारों का एग्रीमेंट कराने के लिए नगर पालिका में आवेदन दिया जाए। नगर पालिका के द्वारा जो प्लीज है हेतु रजिस्ट्री कराया जा रहा है उसे अभी अप्रैल माह तक के लिए नहीं कराया जाए। जब तक की किराया वृद्धि के विषय में कोई निर्णय नहीं हो जाता है कब तक सभी दुकानदार रजिस्ट्री नहीं कराएंगे। आदि बिंदुओं पर नगरपालिका शॉपिंग कांप्लेक्स किरायेदार संघ के सदस्यों के द्वारा विस्तार से चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नगरपालिका शॉपिंग कांप्लेक्स दुकानदार बैठक में मौजूद थे
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर