बानापुरा……..
बानापुरा खेड़ापति मंदिर में महा आरती एवं नन्ही बालिकाओं के द्वारा सुंदर नृत्य किया गया ,,,,,हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
संवाददाता अरुण कश्यप
बानापुरा….,
सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा खेड़ापति मंदिर मैं चैती नवदुर्गा के अवसर पर नवरात्रि मनाया जा रहा है खेड़ापति मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि मैं श्रद्धालुओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के भोग एवं कन्या भोजन कराया जा रहा है आज महा आरती का आयोजन किया गया एवं नन्ही बालिकाओं के द्वारा देवी जी एवं अन्य गानों पर नन्ही बालिकाओं ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए वही श्रद्धालु संजय कुमार दुबे के द्वारा भी मंदिर में होने वाले आयोजनों की जानकारी दी गई एवं मंदिर के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे उन्होंने भी जानकारी देते हुए बताया कि 9 दिन तक मंदिर में विभिन्न विभिन्न प्रकार के भोग एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं एवं मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है महा आरती के दौरान भी बानापुरा शहर के श्रद्धालु महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्गों युवाओं ने महा आरती में आकर आरती का लाभ उठाया एवं प्रसादी ग्रहण किए मंदिर पुजारी राहुल शर्मा ने बताया कि 9 दिन तक देवी जी की सेवा की जाएगी एवं श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था भी की गई है श्रद्धालु आकर 9 दिन तक दर्शन करते हैं एवं खेड़ापति मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और अपने अपनी मन्नतें एवं भोग देवी जी के समक्ष चढ़ाया जाता है एवं कन्या भोजन कराया जाता है खेड़ापति मंदिर प्राचीन काल से ही प्रचलित है एवं खेड़ापति मंदिर में मन्नत पूरी होती है एवं बानापुरा क्षेत्र का सबसे प्राचीन मंदिर भी माना जाता है जिसमें हजारों श्रद्धालु आकर दर्शन करते हैं
सिवनी मालवा ,,,,बानापुरा,,,,से अरुण कश्यप की खास खबर