सिवनी मालवा मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा जामा मस्जिद सदर के नेतृत्व में,,, नर्मदा पुरम जिले में बाहरी क्षेत्र से आए मौलानाओं का विरोध
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा जामा मस्जिद सदर के नेतृत्व में एक आवेदन एसडीएम अनिल जैन को सौंपा। जिसमे बताया की सिवनी मालवा शहर में गली मोहल्ले में मनमानी कर शहर के बाहर से ( यूपी, बिहार, नागपुर ) के मोलाना लाकर घरों-घर धार्मिक आयोजन किये जा रहे है। जो लोग घरों-घर धार्मिक आयोजन करा रहे है वे लोग सिवनी मालवा के स्थाई निवासी ना होकर बाहर से आकर बसे लोग है।
जिनके नाम मोईन पिता अनवर कच्ची अकबर, असलम आदिल गौरी, हामिद लाला पिता हुसैन बाबा, आजाद शाह गाडरी मो. असरफ बानापुरा, शब्बु पिता रमजान शाह खुले तौर पर मनमानी कर बाहर से मौलाना लाकर शहर मे धार्मिक साम्प्रादायिकता फैला रहे है। जिसमे सिवनी मालवा शहर की अमन शांति आपसी भाईचारा खत्म करने की पूर्ण कोशिश की जा रही है। यहां की पुर्व मे भी मुस्लिम समाज द्वारा एक आवेदन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, सिवनी मालवा थाना प्रभारी को सुचना बाबत् दिया गया था। जिस पर उक्त संबधित कुरितीयों को उचित समझाइस दी गई थी।
उसके बाद भी उक्त लोगो द्वारा अलग-अलग स्थानों पर घरों-घर बानापुरा में मोईन कच्ची द्वारा एंव बलराम पटेल कालोनी में अकबर आरिफ बोरवेल वालों के घर एवं गाडरी मोहल्ले में आजाद शाह के घर के बाहर यूपी, बिहार, नागपुर के मोलानाओं द्वारा धार्मिक साम्प्रादायिकता फैलाई जा रही हैं। इन बाहरी मोलानाओं की भी सूचना (सदर जामा मस्जिद सिवनी मालवा) को नहीं दी गई है। ना ही इन मोलानाओं को जामा मस्जिद द्वारा धार्मिक अनुमति एवं नियुक्ति दी गईं। अतः ये मांग है की उक्त संबधित व्यक्तियों पर उचित कार्यवाही कर शहर में अमन शांति स्थापित करने में सहयोग प्रदान करे।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर