आज से शुरू होगी,,,,विशाल रात्रिकालीन कबड्डी
प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग,,,
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा, नर्मदा समय अरुण कश्यप अटल खेल प्रशाल हाई स्कूल ग्राउंड सिवनी मालवा मैं विशाल रात्रि कालीन महिला एवं पुरुष वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है दिनांक 1 से 2 अप्रैल तक आयोजन रखा गया है जिसमें आयोजक विक्रम सूर्यवंशी ने बताया समस्त टीमों के रहने एवं भोजन की व्यवस्था रखी गई है है आयोजन का शुभारंभ 1 अप्रैल शनिवार को शाम को 7-00 बजे किया जाएगा इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की जानी-मानी टीमें भाग ले रही हैं खातेगांव इंदौर भोपाल हरदा नर्मदापुरम विदिशा छिंदवाड़ा बैतूल जैसी बड़ी टीमें भाग ले रहे हैं टीमों की भोजन व्यवस्था पंकज सोनी पंकज ज्वेलर्स समाजसेवी द्वारा की जावेगी एंट्री फीस ?501 रखी गई है प्रथम पुरस्कार ? 20001 क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रेम शंकर वर्मा द्वारा द्वितीय पुरस्कार 11001 नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन द्वारा एवं तृतीय
पुरस्कार ? 7001 यशवंत पटेल द्वारा एवं चतुर्थ पुरस्कार 3000 अजीत सिंह राजपूत द्वारा दिया जाएगा आयोजक विक्रम सूर्यवंशी ने
नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में आकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।
संवाददाता अरुण कश्यप