सीवनी मालवा,,,,
भीलट देब मेले का हुआ शुभारंभ,,, भान बाबा को ध्वज अर्पण कर पूजा अर्चना की गई
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा ग्राम भिलट देव में भिलट देव मेले का शुभारंभ किया गया एवं भान बाबा पर ध्वज अर्पण एवं पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया गया जनपद सीईओ दुर्गेश कुमार भूमकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी मालवा के प्रसिद्ध देवस्थल भीलट देव मेले का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने मंगलवार को किया। जनपद अध्यक्ष ने भीलट बाबा को निशान चढ़ा विधिवत शुभारं किया। जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मृगेंद्र सिंह मंडलोई सहित जनपद पंचायत सीईओ दुर्गेश कुमार भूमरकर ने मेला प्रांगण का निरीक्षण भी किया। उन्होंने उचित व्यवस्था बनाने के निर्देश भी दिए ।5 अप्रैल बुधवार को भीलट बाबा नीर लेकर आने वाले 6 माह की भविष्यवाणी करेंगे। वैसे तो भीलट बाबा मेला 15 दिनों तक चलता है, लेकिन अगर मेला समिति और ग्रामीण मेले को बढ़ाने की मांग करते हैं तो उसे कुछ दिन और बढ़ा दिया जाता है। मेले में क्षेत्रीय प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक मंच भी तैयार किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाऐं अपनी प्रस्तुतियां दे सकें।पुलिस विभाग का स्टाफ मेले में मौजूद मेले में किसी को भी किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आए इसके लिए जनपद पंचायत ने मेला प्रांगण में व्यापारियों और आने जाने वाले लोगों के लिए पानी, सफाई, पेयजल व्यवस्था कराई है। सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग का स्टाफ भी मेले के दौरान मौजूद रहेगा। भीलट देव मंदिर पुजारी महंत गोविन्ददास महाराज ने बताया कि इस वर्ष 15 दिनों तक चलने वाला मेले का शुभारंभ आज से किया है और 5 अप्रैल को बाबा नीर देंगे उसी समय भक्तों को आशीर्वचन देंगे।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर