करताना ख़बर
गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सबव के चलते ग्राम करताना में शाम 4:30 बजे से विसाल शोभायात्रा गाँव मे निकली जाएगी । जो कि पुराना हनुमान मंदिर बड़ा कुएं पास स्थित मंदिर से प्रारंभ होगी जो कि शीतला माता मंदिर , सीएम राज विद्यालय , रामदेव बाबा मंदिर राम बाड़ी चौराहा गुजरते हुए बस स्टैंड करतांना से निकल पुलिस चोकी करतांना के पास स्तिथ हनुमान मंदिर पहुंचेगी फिर वापस बड़े कुएं पास हनुमान मंदिर पहुचेगी जहाँ महा आरती के पश्चात यात्रा का समापन होगा। आप समस्त ग्रामवासियों से निवेदन है कि यात्रा शोभा यात्रा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं