पुरानी पेंशन बहाली एवं वरिष्ठता के लिए जिला स्तरीय धरना 16 अप्रैल को – मुख्यमंत्री के नाम दिया जाएगा ज्ञापन
राष्ट्रीय आह्वान पर 16 अप्रैल दिन रविवार 4 बजे से 5 बजे के बीच जिला स्तर पर पेंशन मार्च रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा – शिक्षक राम मोहन रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश नर्मदा पुरम के द्वारा वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने हेतु राष्ट्रीय आह्वान पर 16 अप्रैल दिन रविवार 4 बजे से 5 बजे के बीच जिला स्तर पर पेंशन मार्च रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जाएगा इसी क्रम में जिला नर्मदा पुरम के पीपल चौक से लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय तक पेंशन मार्च निकालकर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के द्वारा शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर नर्मदापुरम के माध्यम से दिया जाएगा और आग्रह किया जाएगा कि एनपीएस के स्थान पर पुरानी पेंशन समस्त विभाग के कर्मचारियों के लिए लागू की जावे पुरानी पेंशन बहाली मार्च में सभी विभागों की एनपीएस धारी अधिकारी कर्मचारी शिक्षक सम्मिलित होंगे। संवैधानिक पेंशन मार्च रैली के आयोजन के संबंध में अनुमति हेतु आवेदन संगठन द्वारा दे दिया गया है पुरानी पेंशन बहाली मार्च ज्ञापन रैली को सफल बनाने के लिए के एनत्रिपाठी , अरविंद तिवारी लिपिक वर्ग जिलाध्यक्ष, राम मोहन रघुवंशी , राजेश पांडे महेश विश्वकर्मा प्रहलाद गिरी, प्रवीण झारिया, विवेक साहू, बृजकिशोर धुर्वे, राकेश गौर, राकेश पवार, भागीरथ योगी, लोकेश गौर, मनोहर आहिरे, राकेश साहू, हरी परेवा, जितेंद्र सिंह जाट, प्रदीप अमृतकर, कमलेश मालवीय,राकेश रघुवंशी, संजय दुबे, मनोज मैहर, अनिल रघुवंशी,संगीता सूर्यवंशी , दीपक रघुवंशी राजस्व विभाग।डी एन व्यास जिला प्रभारी एवं संभागीय अध्यक्ष नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश नर्मदा पुरम ने पेंशनमार्च रैली में सम्मिलित होने की अपील की।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर