इटारसी : वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी द्वारा मानवता के हित में कार्य करते हुए रेलवे स्टेशन रोड पर निरंतर 13 वें बर्ष में ग्रीष्म ऋतु में संचालित होने वाली शीतल पेय जल प्याऊ के लोकार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवी एवं प्रमुख व्यवसायी हनी गोठी मंच के पदाधिकारी मदन सिंह राजपूत, मोहन भाई पटेल, चन्द्र प्रभा ठाकुर विराजमान हुए।
पंकज चौरे एवं हनी गोठी ने शीतल जल वाले मटको का पूजन अर्चन कर एवं फीता काटकर प्याऊ का लोकार्पण कर शुभारंभ किया।
नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिक मंच के द्वारा बाजार क्षेत्र में शीतल पेयजल की व्यवस्था करना एक पावन कार्य है ,इसके चलते रेलवे स्टेशन क्षेत्र के यात्रीगण एवं आसपास के ग्रामों से आने वाले ग्रामीण जन भी भीषण गर्मी में अपने अपने सूखे कंठों को तर कर भारी राहत पाएंगे। समाज हित के सकल विकास कार्य जनता के सहयोग से ही सम्पन्न हो पाते हैं, इसके लिए वरिष्ठ नागरिक मंच परिवार प्रेरणा एवं बधाई का पात्र है।
कार्यक्रम को हनी गोठी, केके गुप्ता ,एनआर अग्रवाल, चन्द्र प्रभा ठाकुर ने संबोधित किया।
स्वागत उद्बोधन मंच अध्यक्ष एमएस राजपूत ने आभार मंच सचिव मोहन भाई पटेल ने माना ।कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दुबे ने किया।
इस अवसर पर मंच के सदस्यों अशोक सक्सेना राजेंद्र दुबे सुरेंद्र सिंह तोमर सुषमा परमहंस नरेंद्र पढारिया गोविंद दीक्षित टीआर चौलकर सुशील शर्मा शिवनारायण बुधौलिया विजय कुमार मंडलोई हेमंत भट्ट एवं मौहल्ला समिति के सदस्य कैपी सैनी एवं विजय दुबे की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राहुल सक्सेना,मुस्ताक खान एवं पुनीत पाल का सराहनीय योगदान रहा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722