इटारसी : नगर में पिछले 6 दिनों से चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में छात्राएं सेल्फ डिफेंस की तकनीकों का प्रशिक्षण ले रही हैं । जिसके अंतर्गत ट्रेनर राधिका गौर द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं । उनके द्वारा सिखाई गई तकनीकी स्टेप से लड़कियां अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकती हैं । इस अवसर पर नर्मदा समय के संपादक डॉ प्रताप सिंह वर्मा प्रशिक्षण को देखने उपस्थित हुए । उन्होंने मातृशक्ति की रक्षा के लिए प्रशिक्षण को आवश्यक बताया तथा सभी बच्चों को निशुल्क श्रीमद्भगवद्गीता को वितरित कर आह्वान किया कि गीता को आत्मसात कर अपनी हिम्मत को आत्मरक्षा के लिए बढ़ाएं । यदि आप पर कोई हमला करता है तो उसे प्रतिउत्तर में उसे मारना जरूरी है ।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के ऑर्गनाइज़र रोशन मंडलेकर ने बताया कि कल दिनांक 25 अप्रैल 2023 को ट्रेनिंग का समापन दिवस के अवसर पर दक्षिण एशियाई कराटे प्रमुख रेफरी, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर रितेश तिवारी इटारसी आएंगे और कार्यक्रम को संपन्न करेंगे । अब तक रितेश तिवारी और उनकी टीम 54 हज़ार बच्चों को कराटे और सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दे चुके हैं । आज प्रशिक्षण में निष्ठा सराठे, मानसी सराठे, रामेश्वरी सेन, अर्चिता श्रीवास्तव, गुरप्रीत कौर, रूद्र सराठे, अनवी उदयवाल, शुभी भैंसारे, खुशी सातनेरे, सोनम केवट, साक्षी केवट, दीपक मण्डलेकर शामिल रहे ।