सीवनी मालवा
बानापुरा में तेज हवा,,ओलों के साथ में तेज वर्षा ,,,,बदलते मौसम मैं छोटे व्यापारियों की बढी परेशानी,,
बानापुरा
सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा में 2 दिन से लगातार हो रही बारिश एवं सिवनी मालवा क्षेत्र में तेज हवा तूफान एवं आंधियों गरज के साथ तेज वर्षा से किसान एवं आमजन चिंतित हो रहा है वही बागों में पानी निकासी की उचित व्यवस्था एवं सड़क ना होने से वार्ड वासी भी बहुत परेशान है और उस पर मौसम की मार लगातार दो दिल से बदलते मौसम तेज बरसात से वार्ड वासी भी परेशान हो रहे हैं वार्डों मैं भरा गंदा पानी एवं नाली निकासी ना होने से पानी घरों के सामने ही इकट्ठा हो रहा है जिससे वार्ड वासियों को आने-जाने में लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही वह मौसम बरसात ने मूंग की फसल पर कहर ढाया है एवं मूंग की फसल पानी और तेज हवा के कारण पूरी तरीके से नष्ट हो चुकी है जो कि किसानों के लिए बहुत ही चिंता का कारण बना हुआ है मौसम ने चेतावनी दी है कि अभी भारी वर्षा का बना हुआ है एवं और वर्षा हो सकती है एवं आंधी भी जलने की संभावना जताई जा रही है सिवनी मालवा बानापुरा के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी देखी गई है एवं ओलावृष्टि के वीडियो भी वायलर सोशल मीडिया पर किया जा रहा है शाम 4:00 बजे से ही मौसम ने अपना मिजाज बदलते हुए बानापुरा में तेज बरसात के साथ ओले भी गिरे जो की चिंता का कारण बना हुआ है मौसम लगातार अपना मिजाज बदल रहा है ऐसे मौसम के कारण व्यापार में भी काफी फर्क पड़ा है छोटे व्यापार जैसे चाट के ठेले फुलकी के ठेले फल के ठेले सब्जियों के ठेले पर भी काफी प्रभाव पड़ा है लगातार बदलते मौसम के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं एवं वर्षा के कारण छोटे व्यापार वालों को भी चिंता का कारण बना हुआ है
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर