नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : ऐतिहासिक ईटा एवं रस्सी की धरोहर पर नामकृत इटारसी क्षेत्र इस समय बेमौसम बारिश से परेशान है । दो दिनों से हो रही बेमौसम बरसात से ईट व्यापार के व्यवसायीयों को लाखों का घाटा नुकसान हो चुका है । उनके भट्टे मैं बन रही लाखों ईंटे पानी के कारण खराब हो गई है । ईट भट्टा व्यवसाय राजा प्रजापति एवं आशीष प्रजापति ने नर्मदा समय को बताया कि बेमौसम बारिश से भट्टे के निचले क्षेत्र में पानी भरा गया है मिट्टी गीली हो जाने के कारण बनने वाली ईटों की मिट्टी बेहद गीली ओर खराब हो गई है । हमारे लाखों रुपए के लेबर का एवं ईट बनने वाले मटेरियल का नुकसान हो गया है । प्रकृति के इस प्रकोप की भरपाई हमारी किस प्रकार से होगी कुछ समझ नहीं आ रहा है । शासन प्रशासन को इस और ध्यान देकर मुआवजे की त्वरित कार्यवाही करना होगी वरना हम सभी ईट भट्ठा व्यवसाई बर्बादी के कगार पर होंगे ।