एक्यूप्रेशर रत्न डॉ शशि प्रभा वर्मा की पुण्यतिथि पर विशेष
प्रदीप गुप्ता/ इटारसी : यदि कोई व्यक्ति अपनी जिद को ठान ले तो वह पूरी करता है किंतु एक मातृ प्रेम की जिद का अदभुत वाकया देखने में आया है कि एक पुत्र ने अपनी माँ को कोरोना काल में खोने के बाद उसकी याद मैं अपनी माँ की जीवंत मूर्ति वनबाई हो । जी हाँ, यह वाकया देश में किसी ओर स्थान का नहीं बल्कि इटारसी के सुपुत्र डॉ प्रताप सिंह वर्मा का है ।
डॉ प्रताप सिंह वर्मा जोकि स्थानीय शिवराजपुरी कॉलोनी इटारसी के रहने वाले हैं । उन्होंने 2 वर्ष पहले 1 मई 2021 को अपनी माँ डॉ शशि प्रभा वर्मा को कोरोना बीमारी के कारण खो दिया था एवं स्वयं भी कोरोना एवं ब्लैक फंगस से पीड़ित हुए थे । उन्होंने अजय योद्धा की तरह ब्लैक फंगस से 3 माह तक महामुकाबला किया और ब्लैक फंगस से निजात पाकर जीत का परचम लहराया । उनकी करुणामयी माँ डॉ शशि प्रभा वर्मा के त्याग, प्रेरणा एवं संघर्ष से वह काफी प्रभावित थे । स्वस्थ होने के बाद उन्होंने अपने मन में ठाना कि उनकी माँ की याद में उनके द्वारा संचालित रानी अवंती स्कूल परिसर में एक प्रतिमा की स्थापना करें । इसके लिए उन्होंने जयपुर के कलाकारों के सहयोग से अपनी माँ की हूबहू मूर्ति का निर्माण कराया जिसमें उन्हें 3 माह से अधिक का समय लगा । अब यह मूर्ति बनकर जयपुर में तैयार है जो मकराना सफेद संगमरमर की बनी हैं एवं इसकी ऊँचाई 6 फ़ीट हैं । यह मूर्ति उनकी माता जी के जन्म दिवस 2 मई को इटारसी में आ जाएगी। इस प्रतिमा का नामकरण उन्होंने शक्ति की मूर्ति (Statue of Power) रखा हैं । किसी पुत्र द्वारा अपनी माँ की श्रद्धा एवं भक्ति की है यह अनूठी मिसाल है ।
शक्ति की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम
शक्ति की मूर्ति का अनावरण विश्व मातृ दिवस (Mother Day) 14 मई 2023, दिन रविवार को प्रातः 11 बजे विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया जाएगा । इस दौरान नारी शक्ति सम्मान समारोह का भव्य आयोजन भी होगा । डॉ श्रीमती शशि प्रभा शर्मा को मरणोपरांत हॉलिस्टिक मेडिसिन विश्व कान्फ्रेंस इंदौर में एक्यूप्रेशर रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है । नर्मदापुरम क्षेत्र के लिए उनकी उपलब्धि सभी को गौरवान्वित करती है ।