
करतांना खबर/करताना ग्राम के करीबी ग्राम जलोदा में तीन लोगों द्वारा मा नर्मदा के तट के पास उपद्र की सूचना शनिवार को पुलिस चोकी करतांना को दी गई उस दौरान पुलिस मौके पर पहुची थी । इधर टिमरनी टीआई सुशील पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामणी जनों की सूचना पर निवाशी हंडिया नेमावर के तीन लोग शेख इजराइल, फिरोज व इमरान द्वारा जोलदा नर्मदा घाट के पास उपद्र कर रहे थे जिनके खिलाफ धारा 151 के मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।
उपद्र करने वाले तीन लोगो पर मामला दर्ज
करतांना
करताना की करीबी ग्राम जलोदा में तीन लोगों द्वारा उद्रव की सूचना शनिवार को पुलिस को दी गई। टिमरनी टीआई सुशील पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामणी जनों की सूचना पर निवाशी हंडिया नेमावर के तीन लोग शेख इजराइल, फिरोज व इमरान द्वारा जोलदा नर्मदा घाट के पास उपद्र कर रहे थे जिनके खिलाफ धारा 151 के मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।