विकलांग विधवा सेवा समिति,,,,राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अंजलि प्रधान ने उड़ीसा भुवनेश्वर में सिलाई सेंटर स्कूल का शुभारंभ किया
संवाददाता अरुण कश्यप
उडीसा,,, भुवनेश्वर
उडीसा,,,आज विकलांग विधवा सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अंजलि प्रधान जी ने उड़ीसा भुवनेश्वर में सिलाई सेंटर स्कूल खोलकर जो सराहनीय कार्य किया है उसकी उड़ीसा सहित अन्य राज्यों में विकलांग जनों ने विधवाओं ने काफी तारीफ की अंजली प्रधान जी ने कहा कि एक ही तरीके से उड़ीसा के और भी जिलों में स्कूल और ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे जिससे कि विकलांगों और विधवाओं को सिलाई सीखने का एक मौका मिले और अपने पैरों पर खड़े हो सके अंजली प्रधान जी ने गरीबों के विकलांगों के बच्चों के लिए विधवाओं के बच्चों के लिए स्कूल संचालित करने की बात भी कही इस मौके पर उड़ीसा भुवनेश्वर में अंजली प्रधान सहित बहुत से विकलांग ज्ञान और विधवा महिलाएं और महिलाएं बहुत सी शामिल रही