नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / हमारा गांव संगठन के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे एवं सरपंच, संघ केसला के अध्यक्ष नेहरू कलमें के द्वारा थाना केसला में पंखे भेंट किये। प्रभारी आशीष सिंह पवार एवं थाने के समस्त स्टाफ ने हमारा गांव संगठन का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संजीव अखंडे, अनूप सिंह नागले समेत संगठन के पदाधिकारी एवं थाना केसला के स्टाफ उपस्थित रहा।