अनोखा तीर के संवाददाता केके यदुवंशी का जन्मदिन विवाह स्थल पर मनाया गया
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सीवनी मालवा,,,अनोखा तीर के संवाददाता केके यदुवंशी का जन्मदिन विवाह स्थल पर अनोखे तरीके से मनाया गया आतिशबाजी एवं फूल माला से केके यदुवंशी का जन्मदिन मनाया गया पत्रकार केके यदुवंशी सिवनी मालवा नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं बहुत ही मिलनसार व्यक्ति है केके यदुवंशी अपनी कलम की ताकत से हर एक सच्चाई को दिखाने में एवं लिखने में विशेष योगिता दिखाते हैं एवं समय-समय पर अपने कलम के द्वारा सभी मुद्दों को उठाया करते हैं एवं केके यदुवंशी नगर के व्यक्तियों के दिल में राज करने वाले सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं जिनका जन्मदिन आज विवाह स्थल पर बड़े ही धूमधाम के साथ में मनाया गया एवं पत्रकार साथी , ,, नगर पालिका अध्यक्ष एवं अधिकारी कर्मचारी ,,,इष्ट मित्र ,,,एवं प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण महासंघ एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विवाह स्थल कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों ने पत्रकार के के यदुवंशी को जन्मदिन की बधाइयां एवं शुभकामना दी पत्रकार के के यदुवंशी ने सभी का आभार प्रकट किया, ,,
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर