इटारसी : अनेक हिंदू संगठनों ने लव जिहाद के बचाव की फिल्मांकन पर बनी द केरला स्टोरी फिल्म का निशुल्क प्रदर्शन मातृ शक्तियों के लिए कराया हैं । नि:संदेह मातृ शक्ति जागरण के लिए यह एक अच्छी पहल हैं । इस फिल्म को दिखाने हेतु मातृ शक्तियों से संगठनों ने व्यक्तिगत विलेख जैसे समग्र आईडी नंबर, आधार कार्ड नंबर, पिता का नाम, पता जैसे साक्ष्यों को स्वयं के मोबाइल नंबर से व्हाट्सअप द्वारा मांगा है ।
निशुल्क फ़िल्म दिखाने के लिए इस प्रकार के साक्ष्य को माँगना कहाँ तक उचित है । इसका गलत रूप देखने में तब आया जब कई मातृ शक्तियाँ व्यक्तिगत इडेन्टिटी देने के अभाव में इस योजना के तहत फिल्म देखने से वंचित हो गई । गौरतलब है कि संस्थागत मातृ शक्तियां भी फ़िल्म नही देख पायी । विचारणीय है कि इटारसी तहसील की हजारों मातृ शक्तियों के लिए एक या दो शो मुनासिब नहीं है ।
गौरतलब है कि गोल्डमार्क सिनेमा में एक शो मैं बैठाने की सीट 192 ही है । सिनेमा प्रबंधक का इस बारे में किसी भी आइडेंटी को प्रस्तुत करना अस्वीकार किया हैं । मध्य प्रदेश सरकार ने इस फिल्म के लिए टैक्स फ़्री की घोषणा पूर्व में ही कर दी हैं ।