नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /आदिवासी कोरकू कल्याण समिति के तत्वावधान में ग्राम खारीखेड़ा ब्लॉक सिवनी मालवा में कोरकू समाज की बैठक हुई। सिवनी मालवा ब्लॉक के कई गांवों से लोग उपस्थित हुए और समाज को मजबूत करने पर चर्चा किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिलाध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे ने कहा कोई भी राजनीतिक पार्टी कोरकू समुदाय पर खास ध्यान नहीं देते है, इसका नुकसान विधानसभा चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ेगा। सिवनी मालवा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शीलू ने कहा आदिवासी कोरकू समाज संगठित है और गांव गांव समिति बनाकर संगठन को मजबूत कर रहे हैं । केसला ब्लॉक अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद नागले ने कहा केसला ब्लॉक में जल्दी ही कोरकू समाज का महासम्मेलन आने वाले विगत दिवस में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्य सामजिक लोग उपस्थित होंगे। बैठक में मुख्य रूप से समिति जिलाध्यक्ष दुर्गेश बेठे , सिवनी मालवा ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शीलू, केसला ब्लॉक अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद नागले, उपाध्यक्ष सुनील नागले, मीडिया प्रभारी गणेश नागबे, खारीखेड़ा सरपंच मुकेश कलमें, विश्राम देवड़ा, मेकसिंह मवासे, बलवीर शीलू, राजू कलमें, अर्जुन सिंह लाविस्कर, मूलचंद पांसे, सुखराम देवड़ा, महीलाल, रामदीन नागबे, नकल सिंह, रामेश्वर शीलू एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।