नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / नर्मदा की स्वच्छता, संरक्षण एवं संवर्धन के लिये लगातार सक्रिय रूप से कार्यरत नर्मदा बचाओ संरक्षण समिति द्वारा रविवार को विवेकानंद घाट एवं दांगी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया जाये। नर्मदा बचाओ संरक्षण समिति की अध्यक्ष गीता मीणा ने बताया कि स्वच्छता अभियन के जेल अधीक्षक द्वारा 21 सौ दीपक एवं 51 पौधे समिति को दान किये। स्वच्छता अभियान सुबह 7 से 9 बजे तक चलाया, जिसमें जेल अधीक्षक एवं नर्मदा बचाओ संरक्षण समिति के सदस्यों ने मिलकर सफाई की एवं 51 पौधे को नर्मदा तट पर रोपित किया गया। 21 दीपकों से दीप दान किया जायेगा। नर्मदा बचाओ संरक्षण समिति की अध्यक्ष गीता मीणा द्वारा नर्मदा स्वच्छता के लिये कार्य किया जा रहा है। नर्मदा बचाओ एवं पर्यावरण को लेकर प्रदेश स्तर पर पर्यावरण एवं नदी नर्मदा ताप्ती नदियों को लेकर साफ सफाई एवं वृक्षारोपण कर गांव गांव जाकर महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है।