दो बकरी व 1 बकरा घर से चोरी मालिक ने दिया चौकी में आवेदन
हरदा खबर/करताना की करीबी ग्राम रुंदलाई ग्राम के निवासी सलमान पिताजी युशूफ राव उम्र32 साल ने करतानाचोकी में पहुंच कर आवेदन देकर । जानकारी में बताया कि दो बकरी एवं 1 बकरा कीमत लगभग4500 रुपये है । वह दिनांक 26,05,23 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है ।