नर्मदापुरम/ रिपोर्ट – प्रदीप गुप्ता / मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 01 जून से 07-जून तक पात्र महिलाओं को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जाएगा। गुरुवार को जिले के सभी नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायत क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। योजना के तहत चयनित महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक – एक हजार की राशि अंतरित की जायेगी। इसी क्रम में इटारसी में विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा महिलाओं को स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। इसी प्रकार पिपरिया में विधायक ठाकुरदास नागवंशी, सिवनीमालवा एवं नर्मदापुरम ग्रामीण क्षेत्र में विधायक प्रेमशंकर वर्मा एवं जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन द्वारा किया गया। साथ ही जिले के सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में भी सरपंच एवं पार्षदगणों द्वारा भी घर-घर जाकर हितग्राही महिलाओं को लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र प्रदाय कर मिलने वाले लाभ की जानकारी दी गई।