भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर मुख्यालय से राज्य स्तरीय समारोह में बहनों से संवाद करने के बाद सिंगल क्लिक से लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई। इस योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 1000 रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है। लाडली बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले सीएम पूर्व सीएम उमा भारती का आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे।
सीएम ने उमा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। वहीं, उमा भारती ने कहा कि सबसे पहली लाडली बहना मैं हूं। सभी बहनें शिवराज जी पर आशीष की बरसात करें। इस दौरान सीएम ने भोपाल में लाडली बहनों के साथ पौधरोपण भी किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास है। आज का दिन सबसे सुखद और महत्वपूर्ण दिन है।