हादसा:- ग्राम गोदागांव कला में डंफर जा मकान में जा घुसा बाल बाल बचे घर में सो रहे लोग
हरदा ख़बर /टिमरनी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोदागाव कला में सोमवार की सुबह करीब 4 बजे एक डंफर आदिवासी लोगे के वने मकान में जा घुसा। वही ग्रामीण ने जानकारी देते बताया कि परिवार के हेमराज धुर्वे खटिया डाल कर मकान के गेट सामने ही रात में अपने घर पर सो रहे थे। तभी एक तेज गति से डंफर आया घर मे भराया वही परिवार के लोग बाल बाल बचे किसी को जन हानि नही हुई । इधर ग्रामीण जनों ने घटना की जानकारी पुलिस चौकी करताना को दी गई जहाँ पुलिस मोके पर पहुँची है।