हरदा /टिमरनी खबर पुलिस अधीक्षक हरदा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के निर्देशानुसार , एसडीओपी महोदय टिमरनी ,थाना प्रभारी सुशील पटेल के मार्गदर्शन में नशा मुक्ति अभियान के तहत लोधी मोहल्ला हरिजन छात्रावास के पीछे गाजा पीने की सूचना पर सउनि हेरम्भ दास पांडे,आरक्षक महेंद्र रघुवंशी द्वारा कमलेश पिता बद्री प्रसाद कुशवाहा उम्र 40 साल निवासी भायली को सार्वजनिक स्थान पर चिलम में गाजा भरकर पीते हुए पकड़कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 403/23 धारा 8/27 एन डी पी एस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया l