नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / अभी बारिश शुरू नहीं हुई है और शहर का आलम यह है कि कई जगह पानी भर गया है। ग्वालटोली क्षेत्र को शहर से जोड़ने वाला एफ ओ बी धीमी गति से बन रहा है, जिसे देखकर नहीं लगता कि ग्वालटोली क्षेत्र के लोगों को शहर में आने वाले लोगों को जल्दी ही एफ ओ बी की सुविधा मिल पाएगी। सातरास्ता से ग्वालटोली जाने वाले रेलवे अंडर बाईपास पुलिया पर पानी भर गया है, जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब अगर ग्वालटोली तरफ से शहर में आना हो तो ओवरब्रिज से ही आना लोगों की मजबूरी हो गई है, जो कि काफी लंबा पड़ता है। ग्वालटोली से मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को रेलवे लाइन पार करके शहर की तरफ आना पड़ता है।