नपा अध्यक्ष ने जारी किए आदेश नगर पालिका अधिकारी के प्रभार पर होंगे अब अमर सिंह उईके नपा अधिकारी
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सीवनी मालवा,,,नगरपालिका परिषद सिवनी मालवा में पदस्थ श्री राकेश मिश्रा मुख्य नगरपालिका अधिकारी 05 दिवसों के लिये मेडिकल अवकाश पर है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी के अवकाश पर रहने से बहुत से वित्तीय कार्य प्रभावित हो रहे है। साथ ही शासन
द्वारा विभिन्न अभियान अन्तर्गत योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभांवित भी किया जा रहा है। वर्तमान में विधानसभा निर्वाचन की तैयारी भी चल रही है।
निकाय के अत्यधिक कार्य अधूरे पड़े हुए है।अतः मुख्य नगरपालिका अधिकारी की अवकाश अवधि तक अमर सिंह उईके राजस्व उपनिरीक्षक न.पा. सि.मा. को मुख्य नगरपालिका अधिकारी का चालू प्रभार सौंपा जाता है।
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर