सूनबोरो के द्वारा विनोद तिवारी से अवैध वसूली एवं मानसिक प्रताड़ना
चेक,, एक्टवा स्कूटी 5 एमपी 05 एमब्डी 7543, कलर टी व्ही,,,,. दो मोबाईल,,,,पलग,,,,फ्रिज,, वापस करने की मांग
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
परिवार के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया छोटे भाई ने दी जानकारी विवेक तिवारी पिता शंकरलाल तिवारी उम्र 42 वर्षगली ठाकुर मोहल्ला वार्ड नं 06 सिवनी मालवा हाल मुकाम इन्दौर का पिता रामलाल कौशल अमित पिता महेश कौशल, ऋषभ पिता बब्लू गुप्ता, अरविन्द्र पिता हजारी गौर यह कि मेरा भाई विनोद तिवारी पिता शंकरलाल तिवारी को सूदखार महेश कौशल ,सोनू ठाकुर निवासी भैरोपुर इब्राहिम उर्फ गुडडू निवासी तथा कालोनी सिवनी मालवा, अरूण कुशवाहा निवासी भीलपुरा, जगदीश कुशवाहा निवासी भीलपुरा, जीत गौर निवासी शहीद पटेल कालोनी, पंकज सोनोगांधी चौक सिवनी मालवा, सचिन भार्गव निवासी शाहगंज, ओम राठोर निवासी सिवनी मालवा एक अन्य के द्वारा अवैध वसूली की जा रही थी एवं मानसिक प्रताडना दी जा रही थी।यह कि, महेश कौशल एव अमित कौशल के द्वारा मेरे भाई विनोद तिवारी से 10 प्रतिशत और उससे अधिक ब्याज वसूला जा रहा था एवं मेरे भाई पर दबाव बनाकर मेरे छोटे भाई की एक्टवा स्कूटी 5 एमपी 05 एमब्डी 7543, कलर टी व्ही. दो मोबाईल पलग फ्रिज आदि सामान दबाव बनाकर लिए गए जो इनके घर रखे है एवं मेरे भाई एव मेरे पिता से दबाव बनाकर प्रामेसरी नोट एक कोरे काजग, एवं कोरे चेक हस्ताक्षर करवा कर ले लिए गए जिससे दबाव बनाकर अवैध वसूली की गई एवं सामान ले गए उक्त सभी चीजें महेश कौशल एवं अमित कौशल के पास है अन्य लोगों के द्वारा मेरे भाई से 10 से 20 प्रतिशत का ब्याज बसूला जाता था एवं दबाव बनाकर मानसिक प्रताडित किया जाता था उक्त लोगों के द्वारा मेरे भाई से कोर चेक पर साईन करवा कर ले लिए गए जिसके दबाव में मेरा भाई इन्हे 10 से 20 प्रतिशत ब्याज देता था और ब्याज न देने की दशा मे उस पर 500/- प्रतिदिन दण्ड स्वरूप लगया जाता था इनके द्वारा अत्याधिक राशि बिना साहूकारी लायसेंस के ब्याज के रूप मे वसूल की जाती थी जिससे मेरा भाई मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था यह कि मेरे भाई से दबाव बनाकर लिया गया उक्त सामान, प्रामेसरी नोट एवं कोरे चेक उक्त व्यक्तिों से बापस कराए जावे जिससे की उक्त व्यक्ति मेरे भाई के कोरे चेक व प्रामेसरी नोट
का दुरूपयोग न कर सकें
कार्यवाही कर उक्त सभी व्यक्तियो पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावे एवं उनके द्वारा लिए गए उक्त समान कोरे चेक एवं प्रामेसरी नोट वापस दिलाए जाने की मांग कि
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर