सिवनी मालवा : वार्ड क्रमांक 9 में साईं मंदिर गली एवं अरविंद गली में बनने वाली नाली निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ । वार्ड पार्षद सभापति ईश्वरदास जमीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि सिवनी मालवा नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा शहर को स्वच्छ स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए तेज गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं । उसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 09 में वार्डवासियों की लगभग 35 वर्ष पुरानी नाली निर्माण की मांग को आज पूरा करते हुए नई नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ होना है। जिसका भूमि पूजन नगरपालिका के ऊर्जावान अध्यक्ष रितेश जैन रिंकू भैया के मुख्य अतिथि एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ भूमि पूजन कार्यक्रम पूजन अर्चन के साथ प्रारंभ हुआ। नगर पालिका के अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा है कि शहर को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाने में किसी प्रकार की कोई भी कमी नहीं रहने देंगे आने वाले दिनों में सिवनी मालवा के सभी वार्डो में और भी कई विकास कार्य को कराया जाएगा। पार्षद एवं सभापति ईश्वरदास जमीदार ने बताया कि वार्ड की जनता के द्वारा जो आशीर्वाद और विश्वास भाजपा की न.पा अध्यक्ष और पार्षदों पर दिखाया है उनकी उम्मीद और भरोसे पर हमको खरा उतरना है उसके लिए हम अपने वार्ड में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने देंगे वार्ड मैं आवश्यक सभी विकास कार्य कराए जाएंगे। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रितेश जैन जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल महिला मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा व्यास भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री राजवीर सिंह राजपूत न.पा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र गौर, शैलेंद्र शर्मा, कमलेश लोवंशी, पीयूष दुबे, प्रदीप काका, राजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र लोवंशी, गोविंद प्रसाद व्यास, बंटी लोवंशी, गोपालसिंह पवार, ऋषिकांत पटवा, कपिल जमीदार, अक्षय खटी, अनिल लोवंशी, सतीश वर्मा, छोटू धपाड़िया, ठेकेदार बलवंत राजपूत, लल्लू लोवंशी, रघु राजपूत, मनीष लोवंशी, उमेश राजपूत, रामशंकर लोवंशी, सक्षम लोवंशी सहित वार्डवासी उपस्थित थे।