नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
सुखतवा : आज़ केसला मण्डल के सुखतवा में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के समापन अवसर पर बिहार दरभंगा से आएं हुए मण्डल विस्तारक मिथिलेश कुमार ने बिगत 7 दिनों के अंतर्गत किए हुए कामों की बारिकियों से अध्यन किया एवं लगभग सभी बूथों पर जाकर भाजपा पार्टी के नेताओं द्वारा किए गए कामों के बारे में विस्तार से बताया सभी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनसे विचार विमर्श किए एवं केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं से लाभांवित हितग्राहियों का सम्मान किया । मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को सफल बनाने में बूथ अध्यक्ष, बी एल ए, विधायक प्रतिनिधि, सांसद प्रतिनिधि सभी का विशेष सहयोग रहा । *विधायक प्रेम शंकर वर्मा* ने सम्बोधित करते हुए कहा की हमारी केंद्र एवं राज्य की सरकार ने आम जनता के लिए इतनी योजनाएं का लाभ पहुंचाया है की जनता आज़ खुशहाल जीवन जी रही है हर गांव पक्की सड़क से जुड़ गए हैं गरीबों के पक्के मकान बन गए लाडली बहनों के खाते में एक हजार रुपए हमारी सरकार दे रही है । *पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संचालक अशोक साहू* ने बिहार दरभंगा से आएं मण्डल विस्तारक मिथिलेश कुमार को बताया कि आज़ से 14 वर्ष पूर्व हमारे यहा ना स्कूल थे और ना सड़क पुलिया थी विकास से हम कोसों दूर थे मगर जब से मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तभी से हमारे क्षेत्र में विकास हुआ है । *बिहार दरभंगा से आएं मण्डल विस्तारक मिथिलेश कुमार* ने बताया की हमारे को संगठन ने क्षेत्र में हुएं विकास के प्रचार-प्रसार एवं आम जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचा की नहीं इसलिए 7 दिनों के लिए पहुंचाया था केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचा है । मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक प्रेम शंकर वर्मा, संतोष पारिख, अशोक साहू, दीपक अग्रवाल, डाक्टर विशाल सिंह बघेल, यशवंत पटेल, गंगाराम कलमें, सीमा कासदे, रघुवीर सिंह राजपूत, शैलेन्द्र दीक्षित, प्रमेश मालवीय, दिनेश मेहतो, सुशील बरखडे, अजय साहू, यश पवार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।