नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
इटारसी : आज शाम शनि मंदिर पुरानी इटारसी के सामने शराब दुकान के विरोध स्वरूप प्रशासन को चेताने हेतु महाआरती का आयोजन किया गया। इसमें हिंदू महासभा के पदाधिकारी और सदस्यगण के साथ बड़ी तादाद में लोगों का हुजूम एकत्रित हुआ । महाआरती में लोगों की संख्या बल इतना ज्यादा था की सड़क पर एक घंटे जाम की स्थिति बनी रहे। मंदिर समिति के अध्यक्ष महेंद्र जोशी ने कहा कि हमने यह महाआरती का आयोजन शनि मंदिर के सामने स्थित शराब की दुकान को अन्य जगह विस्थापित करने हेतु किया है । प्रशासन यदि शराब दुकान को नहीं हटाता है तो हम आगे भूख हड़तालआंदोलन करेंगे। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार ने कहा कि कि प्रशासन से इस शराब दुकान हटाने के लिए ज्ञापन, आवेदन, निवेदन किया जा चुका है यदि हमारी यह मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। समाजसेवी दिलीप मैना ने कहा कि क्षेत्र की महिलाएं बच्चियां इस शराब दुकान खुलने से इस क्षेत्र में निकलने पर असहज महसूस कर रही हैं, अतः इसे बंद किया जाना आवश्यक है नहीं तो रहवासी निरंतर आंदोलन करते रहेंगे।
इस मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा के संभागीय संगठन मंत्री डॉ प्रताप सिंह वर्मा, जिला मंत्री भरत सिंह राजपूत, जिला सह मंत्री राजा प्रजापति, नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति, नगर सह मंत्री प्रमोद शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य अनुराग कुचबंदिया, भानु जोठे, पवन महोबे, दीपक कश्यप, काऊ मालवीय, कालू नायक, उदय कुचबंदिया, अंकित नामदेव, रवि प्रजापति, मनोज प्रजापति, मनीष प्रजापति, ओम प्रजापति, कुलदीप प्रजापति, विकास, अंकुश, शिवा, राहुल, अर्जुन, मोहित, मनीष जोठे, प्रधुम्न अहिरवार, मुन्ना अहिरवार, विशाल धौलपुरिया, रोहित मराठा,अमित बंखेड़े, राहुल धौलपुरिया, नरेंद्र चौधरी, अभिषेक बिंदोले, आदर्श राठौर, छोटू बरखाने, अनिल अहिरवार आदि उपस्थित थे । साथ ही वार्ड नं 7 पार्षद गीतांजलि चौधरी, एडवोकेट मनीष चौधरी के साथ बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित रहे।