नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
नर्मदापुरम: धार्मिक महिला मंडल की बैठक मीनाक्षी परिसर में हुई इसमें अधिक मास श्रावण महीने कि 13 अगस्त रविवार के दिन शिव महाअभिषेक के आयोजन की निर्णय हुआ। महाअभिषेक आचार्य सोमेश परसाई जी के सानिध्य में होगा । बैठक में अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा हुई । मीडिया प्रभारी नीरजा फौजदार जी ने बताया की कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है तथा धार्मिक महिला मंडल में शामिल महिलाओं को उनके कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है । कार्यक्रम की सूत्रधार वैशाली खंडेलवाल जी ने बताया कि संपूर्ण रुद्राभिषेक को सफल बनाने हेतु व्यापक व्यवस्थाएं सुविधाएं रहे इस पर चर्चा हुई । बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष नीतू यादव जी, सुनीता आशीष अग्रवाल, माया अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, अनामिका वर्मा, संध्या थापक , भावना चावड़ा , मोहिनी खंडेलवाल , निधि दीक्षित, विनीती जैन , रिचा शर्मा, विनीता रघुवंशी , मनीषा शर्मा , गीता चौकसे , संगीता चतुर्वेदी , ममता मिश्रा , कमलेश खंडेलवाल , सविता दीवान , निर्मला दोहरे , सीमा राठौर , उषा यादव , विजीता दुबे , आरती चौकसे , माया मालवीय ,शीतल सोनी, किरण विश्वकर्मा ,चेतना परसाई , निधि रावत सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे ।