टीकमगढ़ समस्त दिगंबर जैन समाज में मुनि महाराज 108 काम कुमार नंदी महाराज को 05 जुलाई को कर्नाटक के बेलगामी चिकोड़ी तालुक हिरे खेड़ी गांव मैं चतुर्मास चल रहा था वहां पर उनको अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई दिगंबर जैन समाज के समाजसेवी नरेंद्र जनता ने बताया कि हम सभी को जन चर्चा के अनुसार एवं समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि महाराज का अपहरण कर उनके शरीर के टुकड़े टुकड़े करके पानी में फेंक दिया गया है जिससे समस्त जैन समाज में खेद व्यक्त करते हुए णमोकार मंत्र की जाप करते हुए उत्तम गति की कामना की और खेद व्यक्त किया एवं उचित कार्रवाई की मांग की नरेंद्र जैन जनता ने बताया कि हमारे मुनि महाराज 108 गुणों से सुशोभित होते हैं और अनेक नियम का पालन करते हैं उनकी दिनचर्या भी अलग होती है हमारे जैन गुरुवर हमेशा पैदल ही चलते हैं पूर्ण ब्रह्मचर्य व्रत से रहते हैं अपने हाथों से अपने सिर के दाढ़ी के बालों को नियम से उखाड़ते हैं हमारे जैन मुनि कभी भी रुपया पैसा को ग्रहण नहीं करते जैन मुनि लौकिक सुविधा का ए सी कूलर पंखा एसी मोबाइल लैपटॉप आदि का उपयोग नहीं करते प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में 3 बजे से लेकर रात्रि 10 बजे तक ज्ञान और धर्म ध्यान में लीन रहते हैं हमारे मुनिराज धी तेल नमक मीठा हरी सब्जी फल आदि का समय-समय पर त्याग करते रहते हैं हमारे मुनिराज दिन में एक बार ही खड़े होकर हाथों में ही भोजन पानी लेते हैं और अगर उस समय पर किसी जीव के प्राणों का घात हो जाए तो उसी समय ही बीच में आहार पानी को छोड़ देते हैं जिसे अंतराय कहते हैं हमारे जैन मुनिराज ठंडी आदि में वस्त्र गद्दा पल्ली रजाई आदि का उपयोग भी नहीं करते जैन मुनि एक बालक की तरह निर्विकल्प शांत भाव से अपनी विषय वासनाओं पर विजय प्राप्त करते हुए संयम मय जीवन आत्म आराधना में लीन होते हुए मोह ममता राग भाव एवं वैर भाव से दूर धरती पर भगवान का स्वरूप धारण करते हुए विचरण करते हैं जिस प्रकार एक बालक नन्ना शिशु अपनी मां और बहन के पास आता है जाता है रहता है मगर विकार को प्राप्त नहीं होता है और बालक को देखकर मां एवं बहन को विकार उत्पन्न नहीं होता है उसी प्रकार इन मुनिराजो को देखकर किसी को विकार नहीं आता है और यह मुनिराज भी विषय वासना रूपी विकारों से रहित निश्चल साधना में लवलीन रहते हैं यह मुनिराज सिर्फ जैनों की नहीं अपितु समस्त प्राणियों के गुरुदेव हैं ऐसे मुनिराज की हत्या क्यों? प्रेस कुवैत तमाम जानकारी नरेंद्र जैन जनता द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।