नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
सिवनी मालवा :आज़ विधायक कार्यालय बघवाडा से विस्थापित ग्रामों में पेयजल हेतु टैंकर वितरित किए विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने विकास यात्रा में पेजयल हेतु टैंकर देने की घोषणा की थी जो आज़ पूरी की गई, इसी प्रकार विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो द्वारा विधायक वर्मा को देहरी एवं रिछी के कबड्ड़ी खिलाड़ी द्वारा कब्बड्डी मेट की मांग की गई थी जिसे विधायक प्रेमशंकर वर्मा द्वारा अपने विधायक प्रतिनिधि एवं कबड्डी खिलाड़ियों की मांग पर कबड्ड़ी मेट उपलब्ध कराई गई । इन ग्रामों में टैंकर दिए गए ग्राम नया माना पंचायत जमानी, ग्राम पंचायत नया मल्लूपुरा, ग्राम पंचायत नया भाडभूड, ग्राम पंचायत बांदरी यह ग्राम जो जनपद पंचायत केसला के अंतर्गत आती है ग्राम पंचायत मकोडिया जो सिवनी मालवा जनपद पंचायत के अंतर्गत आती हैं यहां पर टैंकर दिए और जनपद पंचायत केसला के ग्राम देहरी में कबड्ड़ी मेट, जनपद पंचायत सिवनी मालवा के रिछी में कबड्ड़ी मेट वितरित की गई । इस दौरान सुनील बाबा ठाकुर के आग्रह पर मोरपानी में एक लाख रुपए सार्वजनिक चबूतरा एवं टीन सेड निर्माण के लिए दिए । विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे को विकास यात्रा में विस्थापित ग्रामों में पेयजल के टैंकर की डिमांड की गई थी जो आज़ हमने उपलब्ध कराएं देहरी एवं रिछी के कबड्ड़ी खिलाड़ियों एवं हमारे प्रतिनिधि दिनेश मेहतो द्वारा हमारे को कबड्ड़ी मेट के लिए कहां गया था जिसे हमने पूरा करते हुए कबड्ड़ी खिलाड़ियों को सुपुर्द कर रहे हैं । *विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो* ने बताया कि हमारे विधायक जो कहते हैं बह तो करते हैं परन्तु जो नहीं कहते है बह तो जरुर पूरा करते हैं कबड्ड़ी मेट की विधायक जी द्वारा किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की थी पर आज़ हमारे द्वारा 1 बार बोलने पर हमारे देहरी एवं रिछी के कबड्ड़ी खिलाड़ियों के लिए कबड्ड़ी मेट उपलब्ध कराई इसके लिए विधायक प्रेमशंकर वर्मा जी का बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद एवं सभी कबड्ड़ी खिलाड़ियों को बहुत बहुत बधाई । कबड्ड़ी मेट एवं पेयजल टैंकर वितरित कार्यक्रम में विधायक प्रेम शंकर वर्मा, ब्रजकिशोर पटेल, रघुवीर राजपूत, बब्लू उइके, वीरेंद्र मिश्रा, प्रमेश मालवीय, चंद्रकांत चोरे, दिनेश मेहतो, सुनील बाबा ठाकुर, तासू चौधरी, पूजा उइके, हेमराज उइके, खेल विभाग के ब्लाक समन्वयक आरती शर्मा, नारायण बाबरिया विस्थापित ग्रामों की जनता एवं कबड्ड़ी खिलाड़ी उपस्थित रहे ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722