टीकमगढ़ । लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा दिनांक 11.07.22023 को जिले के प्रथम सुव्यवस्थित मुक्तिधाम में निर्माणाधीन स्मृति वन में फलदार 50 पौधों का रोपण किया गया। स्मृति वन में जिले के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती गीता मांझी द्वारा लायंस क्लब अध्यक्ष लायन रोमांस नायक सचिव लायन रत्नेश जैन, कोषाध्यक्ष लायन नितिन जैन अरिहंत और सभी लायन सदस्यों के साथ अपनों की स्मृति में फलदार वृक्ष लगाए। स्मृति वन का विगत वर्ष से किया जा रहा है पूर्व वर्ष में रोपित वृक्षों में फल भी इस वर्ष आने लगे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार और मुख्य नगर पालिका अधिकारी गीता मांझी का क्लब सदस्यों ने मुक्तिधाम के पुष्पों से बनाए गए पुष्प गुच्छों से स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा लायंस क्लब द्वारा संचालित मुक्तिधाम और बनाए जा रहे स्मृति वन की सराहना की गई और सहयोग हेतु कहा गया। लायंस क्लब टीकमगढ़ से लायन सदस्य लायन अनिल भदौरा, प्रदीप भदौरा, शरद विश्वकर्मा, जिनेन्द्र जैन, अनूप नायक, कपिल जैन, डाक्टर नितिन सकेरा, असीम सतभैया, राजेश नायक, विकास अग्रवाल, अनूप नायक नगर सेठ, आर डी गुप्ता, डाक्टर अभ्या जैन, संध्या भदौरा वृक्षारोपण कार्य में सम्मिलित हुए।