आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी ,,, राष्ट्रीय पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा ने बैठक की,,, रायशुमारी की गई
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सीवनी मालवा,,,आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयारियों में जुटी हुई है। विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा और सह प्रभारी प्रवीण सक्सेना ने सिवनी मालवा में रविवार को रायशुमारी की। स्थानीय सरदार वल्लभ भाई पटेल मांगलिक भवन में आयोजित बैठक में ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजय पटेल सहित पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी सहित क्षेत्र के अन्य दावेदार एवं कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कांग्रेस प्रभारी सुभाष चोपड़ा ने कहा कि भाजपा शासन में लोकतंत्र खतरे में और इसे बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हम सबको एक होकर मजबूती से जनता के बीच जाकर अपनी बात रखना है। दावेदारी पेश करने का सबको अधिकार है, टिकट एक को ही मिलेगा। जिसके बाद सबको मिलकर पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में काम करना है। जिन सीटों पर हम पिछले दो से तीन चुनावों से हार रहे है वो सीटें हमारी प्राथमिकता है सभी लोगों से रायसुमारी कर सबसे मजबूत 3 दावेदारों के नामों की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय को सौंपे जायेंगे।
उन्होंने सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस टिकट पर दावेदारी करने वाले नेताओं से वन टू वन चर्चा की और एकजुटता का संदेश दिया। इस रायशुमारी में अनेकों दावेदारों ने अपने बायोडाटा पर्यवेक्षक के समक्ष प्रस्तुत किए और अपनी बात रखी। जहाँ एक तरफ किसान नेता कमल रघुवंशी अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए रायसुमारी में पहुंचे तो वहीँ पर्यवेक्षक सुभाष चोपड़ा ने बैठक हाल में ही आकर पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी एवं उनके समर्थकों से चर्चा की इसमें पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी, राधेश्याम पटेल, सुधीर पटेल, अजय पटेल, कमल रघुवंशी, विनोद निशानिया समीर शर्मा सहित अन्य लोगों ने अपने बायोडाटा प्रस्तुत कर दावेदारी पेश की कांग्रेस पार्टी सिवनी मालवा विधानसभा बहुत बार जीत चुकी है लेकिन किसी कारण से हम कुछ चुनाव हारे हैं इस बार कांग्रेस चुनाव मिलकर लड़ेगी और जीतेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम पटेल शिवराज चंद्रोल चंदन सिंह चौहान गजेन्द्र तिवारी ओम रघुवंशी छगनलाल रघुवंशी बालकृष्ण शर्मा शंकर सिंह रघुवंशी अशोक चतर कमल रघुवंशी गोपालकृष्ण शर्मा सुधीर पटेल समीर शर्मा विजय पटेल मनीष देवड़ा विकास पवार हेमू कश्यप सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सीवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर