नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
सिवनी मालवा : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का डोलरिया दौरा कार्यक्रम डोलरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन कार्य के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भूमिपूजन किया जाएगा। 14.50 करोड़ रुपए के भूमिपूजन कार्य होंगे । इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रेम शंकर वर्मा, सांसद राव उदय प्रताप सिंह, सहित क्षेत्र की जनता एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने बताया कि हमारे आग्रह पर मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री को पत्राचार करके अवगत कराया गया था। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री ने हमारे आग्रह पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए 14.42 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे उनका भूमिपूजन किया जाएगा । विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो बताया कि हमारे विधायक एवं हमारी सरकार स्वास्थ्य के प्रति सजग रहती हैं इसलिए करोड़ों रुपए डोलरिया जैसी छोटी जगह के लिए स्वीकृत किए गए ।