नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में अनुशासन एवं एन्टी रैगिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। सर्व प्रथम समिति की संयोजक डॉ. वर्षा चौधरी ने समिति की कार्यप्रणाली, निर्देशों एवं नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। बैठक में महाविद्यालय स्तर पर पेट्रोलिंग हेतु समिति का गठन किया जो समय- समय पर रैगिंग के संबंध में समिति को अवगत करावेंगे साथ ही एक समिति जिसमें पत्रकार, प्रशासन, अभिभावक एवं एन.जी.ओ. सदस्य, समाजसेवी, पुलिस प्रतिनिधि को शामिल किया गया। जिससे समय- समय पर विचारविमर्श किया जा सके। महाविद्यालय की एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. की छात्राओं को भी समिति का सदस्य बनाया गया। महाविद्यालय में रैगिंग जैसे अपराध को रोकने एवं अनुशासनहीनता करने वाली छात्राओं पर कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें ऐसी छात्राओं को छात्रवृत्ति से वंचित करना, आंतरिक परीक्षा में बैठने से रोकना, महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने से रोकना एवं निलंबन करने जैसे निर्णय लिये गये ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722