महाराणासेना ब्लाक अध्यक्ष व टीम पुलिस टीम का स्वागत करते हुए हरदा खबर-मंगलवार को पुलिस चौकी में पूर्व चौकी प्रभारी मनीष चौधरी का सोमवार को विशेष शाखा हरदा में ट्रांसफर होने पर व वर्तमान पुलिस चौकी प्रभारी के रूप में मानवेंद्र सिंह भदोरिया ने पदग्रहण कियाजिसको लेकर पुलिस चौकी स्टाफ व महाराणा सेना ब्लॉक करताना द्वारा श्रीफल साल फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर विदाई दी गई। महाराणा सेना ब्लॉक अध्यक्ष खुमान सिंह राजपूत ने टीम के सदस्यों का परिचय कराते हुए कहा पुलिस प्रशासन सदैव हमारे ग्रामीणों की सुरक्षा और मदद हेतु तत्पर रहते हैं। अतिथि देवो भव अतिथि हमारे लिए भगवान के समान है अतिथियों का स्वागत सत्कार हमारे हिंदू धर्म की परंपरा है किया जाना चाहिए। इस दौरान महाराणा सेना जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह राजपूत करताना ब्लॉक अध्यक्ष खुमान सिंह राजपूत, सगठन मंत्री रोहित ,व्लाक मीडिया प्रभारीशुभम कलम ग्राम इकाई अध्यक्ष मोनू पटेल,मोटू दरवार लालू कलम, पुलिस स्टाफ के हेड कांस्टेबल शहीद खान, शैलेन्द्र धुर्वे, मयंक ,सुरेंद्र, शैलेन्द्र राजपूत,विष्णुप्रसाद, इत्यादि मौजूद रहे।