नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता / आमतौर पर यह सुना जाता है कि वोटर लिस्ट में नाम सुधरवाना या जुड़वाना तो है पर टाईम ही नहीं मिलता । छुट्टी मिले तो करवायें ये काम । लेकिन अब आप आज शनिवार और कल रविवार के अवकाश में यह काम कर सकते हैं । स्वीप आईकॉन सारिका घारू ने इस बारे में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 एवं 13 अगस्त को मतदान केद्रों पर विशेष शिविर लगाये जा रहे है । इस अवकाश में आप अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं । मतदान केंद्रो पर उपस्थित बीएलओ मतदाताओं के नाम जोड़ेंगे । शिविर में नाम में संशोधन और आवश्यक्तानुसार नाम हटाने का भी काम होगा । सारिका ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन तथा नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में वे जागरूकता गतिविधियां कर रही हैं । इसमें 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 साल आयु के होने जा रहे युवाओं को भी नवमतदाता बनने वे जागरूक कर रही हैं । सारिका घारू ने जागरूक किया कि अवकाश के दिन का आप उपयोग करें मतदाता बनने के लिये और तैयार हो जाईये और आने वाले निर्वाचन में अपना फर्ज निभाने के लिये ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722