नर्मदापुरम : आज दिनांक 11.08.2023 को विधानसभा निर्वाचन 2023 को शांति पूर्ण सम्पन कराने हेतु निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा 137 होशंगाबाद, श्री आशीष पांडे द्वारा रेवा कक्ष में विधानसभा 137 के समस्त सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी की बैठक ली गई। जिसमें सभी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस अधिकारीयो को मतदान केन्द्रो पर भ्रमण कर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रो की जानकारी संकलित करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक मे मतदान केन्द्रो पर बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा की गई मतदाता सूची के वाचन संबंधी जानकारी ली गई। निर्वाचन संबंधी निर्देशो का कड़ाई से पालन हेतु निर्देशित किया गया एवं उक्त बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पराग सोनी, उपस्थित नगर तहसीलदार डॉ बबीता राठौर, ग्रामीण तहसीलदार शक्ति तोमर नर्मदापुरम, तहसीलदार इटारसी सुनीता सहानी, एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय नर्मदापुरम एवं इटारसी के सलग्न कर्मचारी उपस्थित रहे।