नर्मदापुरम / म. प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता सीहोर में दिनांक 18.12.24 से 21.12.24 तक आयोजित की गईं। इस प्रतियोगिता में नर्मदापुरम संभाग की टीम ने दो रजत एवं एक कास्य पदक प्राप्त कर संभाग का नाम रोशन किया। अडतालीय सदस्यीय के दल में चौबीस छात्र एवं चौबीस छात्रा खिलाड़ी शामिल हुए । सुनील शर्मा एवं कोच मैनेजर के रूप में कु. जया मालवीय, कु. भावना सोलंकी , पवन यादव, सुजल शर्मा शामिल रहे। संभागीय टीम की उपलब्धि पर संयुक्त संचालक नर्मदापुरम भावना दुबे, जिला शिक्षा अधिवारी शत्रुधन प्रताप सिंह बिसेन, राजेन्द्र सुराजिया, बंदना ने खुशी व्यक्त की।