नर्मदापुरम/”मेरा माटी मेरा देश” अभियान अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान संचालित किया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जन जागरूकता के लिए शनिवार को विद्यार्थियों की विशाल जन जागरूकता रैली निकाली गई। नर्मदापुरम कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने एसएनजी स्कूल के सामने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में गर्व से तिरंगा थामे बढ़ी संख्या में कॉलेज के छात्र उपस्थित रहें। वंदे मातरम, भारत माता की जय एवं हर घर तिरंगा के नारे लगाए गए। विद्यार्थियों ने कलेक्टर श्री सिंह को हर घर तिरंगा का बैच भी लगाया। रैली में होम साइंस कॉलेज, नर्मदा महाविद्यालय , आईटीआई नर्मदापुरम, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
रैली गांधी पार्क से शुरू होकर इंदिरा चौक, सतरस्ता चौक, हीरो होंडा शोरूम से होते हुए एसएनजी स्कूल के सामने पहुंची जहां समापन किया गया। सभी नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की गई। इस मौके पर नोडल प्रचार गृह विज्ञान महाविद्यालय श्रीमती कामिनी जैन,प्राचार्य पॉलिटेक्निक आर आर चंद्राकर,प्राचार्य आईटीआई, तहसीलदार नगर डॉ बबिता राठौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।