नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /वार्ड क्र. 12 स्थित नंद बिहार कॉलोनी में रविवार को महिला मंडल द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। राजकुमारी कपिल मीना द्वारा बताया कि कॉलोनी में स्थित मंदिर में हमेशा से ही कई तरह के धार्मिक एवम समाजिक कार्यक्रमो के आजोजन किए जाते रहते हैं। इस बार कॉलोनी में रहने वाली समस्त मातृशक्ति ने भव्य कावड़ यात्रा से नर्मदा जल लाने का निश्चय किया। कावड़ यात्रा में कॉलोनी एवम अन्य कॉलोनियों से 100 से अधिक महिलाओं के साथ साथ पुरुषओ, बच्चो ने भी हिस्सा लिया। यात्रा बैंड बाजों के साथ नंदेश्वर मंदिर पिपरिया रोड़ से पोस्ट ऑफिस घांट पहुंची एवम वहां से पुनः कॉलोनी आई, उसके पश्चात समस्त कॉलोनी वासियों ने पंकज शुक्ला के सानिध्य में अभिषेक कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722