नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /आज दिनॉंक 20 दिसम्बर को वैश्य महासम्मैलन मध्यप्रदेश की नर्मदापुरम की शाखा की मासिक बैठक का आयोजन होटल ओशीन में किया गया। वैश्य महासम्मैलन मध्यप्रदेश के बताये एजेण्डा में कोचिंग वाला एजेण्डे को नर्मदापुरम शाखा करेगी गरीब बच्चे जो कोचिंग नही पाते उनको निशुल्क कोचिंग देगी, ताकि बच्चों अच्छे अंक से पास हो सके। बैठक में महिला सम्भागीय अध्यक्ष नीरजा फौजदार सम्भागीय उपाध्यक्ष भारती अग्रवाल, जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल जिला माया अग्रवाल नगर सचिव रचना मस्ते आशा खणंडेलवाल, अनीता आर . एल जैन जयंती जैन , सुनीता अग्रवाल, वंदना , भारती , सुषमा गुप्ता, अरमान जैन , नीता ओशीन, गायत्री अग्रवाल अंजू ओशीन , सुनीता अग्रवाल दीदी , अर्चना अग्रवाल , ज्योति अग्रवाल, नमिता अग्रवाल , विनीति जैन , शिखा खण्ड़ेलवाल , रेखा अग्रवाल उषा गुप्ता, कीर्ति अग्रवाल आदि उपस्थित थी। जल्द ही सरकारी स्कूल के बच्चों को कोचिंग लगवायेगी अंत में आभार अंजू ओशीन भारती एंव रचना मस्ते ने माना।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722