नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /राज्य स्तरीय खो खो चैंपियनशिप जबलपुर में दिनांक 23 से 25 तारीख तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जिले की टीम रवाना हुई। बशारत खान अध्यक्ष जिला खो खो संघ ने संजय यादव सचिव मध्य प्रदेश को संघ का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि जबलपुर में आयोजित को को चैंपियनशिप में नर्मदा पुरम के जिले के खिलाड़ियों की टीम आज दानापुर से रवाना हुई। जिसमें नमन, शिवांशु, रितेश , आकांक्षु, नमन, आरोह, पृथ्वी , सक्षम का चयन हुआ है एवं कोच श्याम मरापे सिवनी मालवा को बनाया गया है। प्रतियोगिता से चयनित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ियों की जबलपुर में सफलता हेतु अरविंद शर्मा, उपाध्यक्ष अश्वनी मालवी, विहरदुआ कोषाध्यक्ष, गजेंद्र यादव बाबई, कलीराम अहिरवार, राजकुमार पाली, राजेश स्वामी, भीमराव राजेश पटेल उमेश , संतोष यादव, अर्पण दुबे, मुकेश गोस्वामी, संतोष सुरमा, बख्तावर खान, वंश मालवी ne शुभकामनाएं दी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722