नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम संभाग के कप्तान जयजीत ने जबलपुर संभाग के खिलाफ 12 ओवर के मैच में 32 रन की शानदार पारी खेली पारी में कप्तान जयजीत ने 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए जयजीत ने हरफनमौला प्रर्दशन करते हुए 2 विकेट लिए और मैन आफ दा मैच रहे । शांतनु ने 30 रन बनाए और आखिर गेंद पर दिव्याशं खरे ने जबरदस्त कैच पकड़ा नर्मदापुरम संभाग नें 5 रन से मैच जीता । वनस्थली हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्र जयजीत ने पहले भी नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय मैदान रंगशाला में आयोजित इंटरनेशनल किक्रेट टूर्नामेंट KPL में भाग लेकर नर्मदापुरम को गौरवान्वित किया था। जयजीत एक अच्छे किक्रेटर है एवं शाला छात्र की सफलता पर गौरवान्वित है । पूरा वनस्थली शाला परिवार छात्र की सफलता पर उन्हें बधाई दी व उनके उज्वल भविष्य की कामना की । जयजीत मध्यस्थता जज उपभोक्ता फोरम आयोग अंजली मिश्रा व समाजसेवी एडव्होकेट अमित गुप्ता के सुपुत्र हैं वे एक उभरते हुए किक्रेटर व प्रतिभावान छात्र हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722