नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /अयोध्या में श्री राम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर नर्मदा पुरम सेठानी घाट स्थित श्री राम जानकी मंदिर में 22 तारिक को राम नाम कीर्तन और सुंदर कांड का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इसके पूर्व स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है एवं मंदिर का रंग रोगन विशेष रूप से किया गया । मंदिर के पुजारी लवलेश शर्मा ने बताया की कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है मंदिर से जुड़े सत्या चौहान मित्र मंडली के द्वारा मंदिर में स्वच्छता अभियान एवं राग रोगन करवाया जा रहा है। संस्था के अध्यक्ष सत्या चौहान, सदस्य विनय यादव, विवेक चौकसे , आयुष दुबे , श्यामू नायक, योगेश राठौर , कुलदीप पाठक आदि के सहयोग से यह आयोजन किया जा रहा है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722